रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
डोईवाला – सीबीएसई बोर्ड 10वीं के आए परिणाम में कई बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन में जगह बनाई। इसमें दो स्थानीय डोईवाला तहसील के रहने वाले है।
बच्चों की सफलता से स्कूल में भी खुशी की लहर है ओर स्कूल प्रशासन उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना कर रहा है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को आए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-10वीं के रिजल्ट में क्षेत्र के एक निजी स्कूल के छात्र सिद्धार्थ जिंदल ने 95.00 प्रतिशत तथा छात्र शौर्य जिंदल ने 93.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर डोईवाला में टॉप करने के बाद विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधन ने बच्चों व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन, व्यापारी ईश्ववर अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल,विनय जिंदल,राहुल अग्रवाल ने भी बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।