उत्तराखंड

लंबित भुगतान न मिलने से प्रदेश भर से जुटे राशन विक्रेताओं ने दिखाये तेवर

Due to non-receipt of pending payment, ration vendors gathered from all over the state showed their attitude

*20 अप्रेल तक भुगतान न मिलने 1 मई से हडताल की घोषणा

 

ऋषिकेश- 11 माह से लंबित भुगतान न मिलने को लेकर राशन विक्रेताओं ने अपने उग्र तेवर दिखा दिए हैं। इसको लेकर ऋषिकेश के भरत मंदिर में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश भर के राशन विक्रेता जुटे। जिसमें सभी 13 जिलों के जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडे ने कहा कि सरकार लगातार राशन विक्रेताओं की अवहेलना कर रही है और 7 माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न व चार माह का रूटीन खाद्यान्न का भुगतान अभी तक राशन विक्रेताओं को नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, केरल ,राजस्थान, हिमाचल कई राज्य राशन विक्रेताओं को अतिरिक्त धनराशि दे रहे हैं ।उत्तराखंड सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खाद्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद भी राशन विक्रेताओं को भुगतान ना मिलना दुखद है। इसको लेकर राशन विक्रेताओं अब किसी बहकावे मे आने वाले नहीं है। प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा व देहरादून जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि 20 अप्रैल तक सभी लंबित भुगतान न होने पर 1 मई से एमडीएम, आंगनबाड़ी खाद्यान्न व रूटीन खाद्यान्न का उठान राशन विक्रेता नहीं करेंगे। वही भुगतान न मिलने पर 1 मई से हड़ताल की घोषणा भी कर दी गई है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!