देहरादून: क्रिकेट का जुनून वैसे तो दूनवासियों के सिर चढ़कर बोलता ही है, मगर जब मुकाबला भारत-पाक के बीच का हो तो उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वैसे भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। रविवार दोपहर ढाई बजे मैच शुरू हुआ तो शहर की रफ्तार मानों थम सी गई। क्या घर, क्या बाजार और प्ररिष्ठान, जिन्हें जहां मौका मिला, वह टीवी सेट के आगे चिपककर बैठ गए।
फिर क्या बच्चा, क्या बुजुर्ग और महिलाएं, हर कोई मैच का आनंद लेता दिखा। विश्व कप में पाक को शिकस्त देने के बाद हर कोई यह मानकर बैठा था कि चैंपियंस ट्राफी में भी टीम इंडिया पाकिस्तान को धूल चटाएगी। हुआ भी इसी के अनुरूप और देर रात जब विराट कोहली के शतक के साथ भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की तो लोग खुशी से सड़कों पर झूमने लगे। घंटाघर पर तो जश्न मनाने वालों का हुजूम ही उमड़ पड़ा और माहौल में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी करनी पड़ी।
*जीत के साथ ही आतिशबाजी शुरू*
भारतीय पारी की शुरुआत के साथ ही एकतरफा हो चुके मैच में जैसे ही भारत ने जीत की औपचारिकता पूरी की, शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई। आसमान में रॉकेट, फैंसी आकृति में पटाखे नजर आते रहे। वहीं, घंटाघर, राजपुर रोड समेत कई अन्य स्थानों लोग तिरंगा लेकर भी नजर आए। हर तरफ देशभक्ति का माहौल नजर दिया।