देहरादून/डोईवाला: बड़कोट रेंज के वनकर्मी लगातार रेंज में सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे है। बुधवार को भी मानसून सीजन के दौरान वन कर्मियों ने संपूर्ण रेंज के क्षेत्र में गस्त की ओर व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही वन क्षेत्र में प्लांटेशन कार्य के सुचारू संचालन के साथ ही असामाजिक तत्वों की ओर से होने वाली गतिविधियों को रोकने के लिए भी अभियान चलाया। बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत के नेतृत्व में रेंज के तमाम वनकर्मियों रेंज अंतर्गत लिस्ट्राबाद, घमंडपुर, बडकोट, लालतप्पड़, गोलातप्पड़, आदि वन क्षेत्र में गस्त की। जिसमें सभी व्यवस्थाएं पुख्ता पायी गई।
बड़कोट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि इस तरह की गस्त समय-समय पर की जाती है। जिससे कि वनों में होने वाली अवैध गतिविधि जैसे अवैध पातन, शिकार,अतिक्रमण व अन्य गतिविधियों की जानकारी एकत्र हो पाती है।
बीट अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि मानसून सीजन में वनों में आवाजाही कम होने के चलते अवैध पातन की संभावनाएं बनी रहती है। जिसमें इस तरह की गस्त लाभकारी होती है और वन क्षेत्र के बारे में संपूर्ण जानकारी भी मिल जाती है ।
अभियान के दौरान वन दारोगा राजू राणा, अखिलेश नौटियाल, मुकेश सजवान,अभिषेक राठौर, प्रियंका, कंचन, अमृता, कपिल शर्मा, रीना, राधा, प्रकाश अंथवाल आदि मौजूद रहे।