डोईवाला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पसंदीदा डोईवाला विधानसभा सीट पर अंतिम दिन भी व्यापारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि डोईवाला विधानसभा उनकी राजनीति की कर्मभूमि रही है। जिससे उन्हें खासा लगाव भी रहा है और हमेशा डोईवाला की जनता का प्यार भी उन्हें हासिल हुआ है ।उन्होंने कहा कि इस बार भी हरिद्वार संसदीय सीट की 14 विधानसभा में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली सीट डोईवाला बनेगी ऐसा उन्हें विश्वास है ।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, ऋषिकेश विधानसभा से सह प्रभारी विक्रम सिंह नेगी, वरिष्ठ नेता संजीव सैनी, भारत गुप्ता, पूर्व सभासद प्रदीप नेगी जेटली,पूर्व सभासद ईश्वर रोथान ,सुरेश सैनी, भारत गुप्ता, राजेंद्र तड़ियाल सुंदर लोधी, संपूर्ण सिंह रावत सुरेश सैनी, मोहम्मद हनीफ, अमित कुमार आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।