राजा राम जोशी की ग्राउंड रिपोर्ट-
डोईवाला : रानीपोखर झीलवाला सड़क जर्जर हालत में होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान महेंद्र स्वरूप भट्ट ने कहा कि झीलवाला सड़क और नहर इन दोनों की व्यवस्था चरमरा गई है जबकि धामी सरकार ने इस की घोषणा कर चुकी है, किसानों के ट्रेक्टर ट्राली भी इस सड़क पलट जाते है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय हमें सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ता है, सड़क के किनारे टूटी हुई नहर का पानी सड़क में आ जाता है, जिससे पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में आय दिन हादसे हो रहे है, ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ समय पहले एक स्कूल बस इस सड़क में पलटने से बची है, आखिर कब हम लोगों की सड़क की मांग पूरी होगी जबकि झीलवाला सड़क की घोषणा खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर चुके है, तो आखिर सड़क का निर्माण कार्य क्यों नहीं हो रहा ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो हम लोग धरने पर बैठ जाएंगे।
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र स्वरूप भट्ट, मोहित कपरुवाण, कमल राणा, आनंद राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, राजेश भट्ट, प्यार सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह, शांति भट्ट, उषा मंद्रवआल, सीमा, मंद्रवआल, दिवाकर मलिक, संजय बमोला, भगत सिंह चौहान, धर्म सिंह रावत, प्रियांशु सेमवाल, सोहन सिंह पंवार, आदि लोग मौजूद थे।