डोईवाला- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुना गया। भाजपा के कार्यकर्त्ताओं ने इस कार्यक्रम के लिए व्यापक रूप से तैयारियां की थी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य पूनम चौधरी ने बूथ संख्या 109 अठुरवाला में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचकर पीएम मोदी के मन की बात सुनी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं विदेश में भी लोकप्रिय शख्सियत बन गए हैं।
मन की बात कार्यक्रम से वह आमजन से जुड़कर उनकी दुख तकलीफों को साझा करते हैं। साथ ही जो लोग समाज में अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें भी सामने ला रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम एक कार्यक्रम न होकर आज देश-विदेश में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। आज देश का हर देशवासी इस कार्यक्रम को सुनने को बेताब है। आज 100 वे अध्याय पूर्ण होने पर करोड़ों देशवासियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। जिससे कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का पता चलता है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष विचित्र सिंह, शशी नेगी, दिलावर सिंह नेगी, हर्षपाल नेगी, विद्या देवी, मनीषा मीणा, कुसुम, अनीता, अनीश, रीना, मुकुल, अतुल, रचित आदि लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक महिला विद्या देवी जो कि लगातार पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनती है उन्हें सम्मानित भी किया गया।