रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट-
उत्तराखंड – नैनीताल भीमताल हल्द्वानी मार्ग तल्लीताल के पास चलती कार में आग लग गई ।परिजनों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई, कार में तीन महिलाएं एक युवक था वही कार में बैठे युवक का कहना है कि कार में ब्रेक नहीं लगा साथ ही कार से धुआ निकलना शुरू हो गया था जिसके बाद कार को जैसे ही किनारे लगाया कार में आग तेजी से बढ़ने लगी वहीं स्थानीय लोगों ने कार में पानी डालने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझी दमकल कर्मी ने आकर आग को बुझाया फिलहाल सब लोग सुरक्षित है और हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया था। फिलहाल भीमताल पुलिस द्वारा जाम खोलने की कार्रवाई की जा रही है।नैनीताल जिले के भीमताल हल्द्वानी मार्ग में तल्लीताल के पास चलती कार में आग लग गई ।
घटना के दौरान कार में तीन महिलाएं एक युवक मौजूद थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।
वही कार कार चालक युवक का कहना है कि कार में ब्रेक नहीं लगा साथ ही कार से धुआ निकलना शुरू हो गया था जिसके बाद कार को जैसे ही किनारे लगाया कार में आग तेजी से बढ़ने लगी। वहीं स्थानीय लोगों ने कार में पानी डालने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी जिसके बाद दमकल की टीम ने पहुँचकर आग को बुझाया। कार जलकर खाख हो गई है। घटना के बाद हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम लग गया था जिसे भीमताल पुलिस द्वारा खुलवाया गया।