डोईवाला- महीनों के लंबित भुगतान के चलते राशन विक्रेताओं ने मई माह के राशन उठान करने से हाथ खींच लिए हैं। जिससे आने वाले समय में लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से मिलने वाले राशन में विलंब हो सकता है। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि महीनों के लंबित कमीशन, किराया होने के बावजूद विभाग लगातार राशन विक्रेताओं से फ्री में खाद्यान्न वितरण करा रहा है। परंतु राशन विक्रेताओं के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा। सरकार ना ही राशन विक्रेताओं के मानदेय को लागू कर रही है। ना ही मिलने वाले कमीशन को समय पर भुगतान कर रही है। जिससे कि राशन विक्रेताओं के सामने आर्थिक संकट आन पड़ा है। यूनियन के जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि खाद्य मंत्री को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। राशन विक्रेता लगातार तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं परंतु आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
0 449 1 minute read