उत्तराखंड

सभासद की अवैध प्लाटिंग पर चला एमडीडीए का पंजा

– डोईवाला क्षेत्र में करीब चालीस बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

 

देहरादून/ डोईवाला – मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से डोईवाला क्षेत्र में करीब चालीस बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी। खास बात यह है कि इस कार्रवाई में करीब तीस बीघा अवैध प्लाटिंग नगर पालिका के निर्दलीय सभासद रियासत अली मोंटी की ओर से बीएसएफ कैंप के पास कुड़कावाला मे की गई थी। जिस पर एमडीडीए ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा झबरावाला में भी विभाग ने अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। वहीं अवैध प्लाटिंग पर हुई विभागीय कार्रवाई के प्रॉपर्टी डीलरो में हड़कंप मचा रहा। एमडीडीए के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में बीएसएफ कैंप के पीछे नकट भट्टा कुड़कावाला मार्ग पर करीब तीस बीघा क्षेत्रफल में रियासत अली मोंटी एवं आवेद अली की ओर से अवैध प्लाटिंग की गई थी। इसके अलावा झबरावाला में करीब दस बीघा प्लाटिंग दीपू रावत की ओर से की गई थी जिन्हें नोटिस देकर अवैध निर्माण व प्लाटिंग को रोकने के निर्देश दिए थे। किंतु नियमों की अनदेखी जारी रहने पर यह कदम उठाया गया है। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता स्वाती कोहली व पुलिस बल मौजूद रहा।

———————-

प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना स्वीकृत की जा रही प्लाटिंग न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आम जनता के हितों के साथ भी खिलवाड़ है। प्राधिकरण का लक्ष्य नियोजित विकास सुनिश्चित करना और नागरिकों को सुरक्षित वैध एवं सुविधाजनक आवासीय वातावरण उपलब्ध कराना है। आम नागरिक से अपील है की भूमि क्रय करने से पूर्व एमडीडीए से उसकी वैधता की पुष्टि अवश्य करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष एमडीडीए

————————————–

अवैध प्लाटिंग करने वालों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। किंतु अनुपालन न होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। प्राधिकरण क्षेत्र में नियमों के अनुरूप विकास सुनिश्चित करना एमडीडीए की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कार्रवाई विधि संवत प्रक्रिया के अंतर्गत की गई है।

मोहन सिंह बर्निया, सचिव एमडीडीए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!