डोईवाला:
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट और बड़ोंवाला क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला के सतत प्रयासों के फलस्वरूप, शासन ने जौलीग्रांट पेयजल योजना के लिए 90.43 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना के धरातल पर उतरने से नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या चार और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

प्रथम किस्त के रूप में 54 लाख रुपये जारी
विधायक बृजभूषण गैरोला ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि योजना की कुल लागत में से प्रथम चरण के कार्यों के लिए शासन द्वारा 54 लाख रुपये की पहली किस्त जल संस्थान को जारी कर दी गई है। धनराशि विभाग को प्राप्त होते ही कार्य शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा, “क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का निराकरण मेरी प्राथमिकता है। इस पेयजल योजना से स्थानीय नागरिकों को विशेषकर गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लत से निजात मिलेगी।”
नलकूप निर्माण और पाइपलाइन का होगा विस्तार
जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता विनोद असवाल ने योजना के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत बजट से वार्ड संख्या चार में एक नए नलकूप (Tube well) का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, जिन क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता कम है, वहां नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे न केवल पानी का दबाव बढ़ेगा, बल्कि अंतिम छोर पर स्थित घरों तक भी समुचित पेयजल पहुंच सकेगा।
इस स्वीकृति के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निवासियों ने विधायक एवं शासन का आभार व्यक्त किया है। योजना का कार्य जल्द ही धरातल पर शुरू होने की उम्मीद है।