देहरादून /डोईवाला – शुगर मिल के अधिशासी निर्देशक डीपी सिंह की किसान हितैषी कार्यशैली से किसान गदगद है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने शुगर मिल में पहुंचकर अधिशासी निदेशक को शाल उड़ाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

साथ ही उन्हें किसानों का सबसे बड़ा हितेषी अधिकारी बताया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि अपने पिछले तीन वर्षो के कार्यकाल में अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने शुगर मिल को नया आयाम देते हुए लाभ में पहुंचाया है। साथ ही किसानों मजदूरों और व्यापारियों का हित भी सुरक्षित रखा है। जर्जर हो चुकी मिल का जीर्णोद्धार कर जहां क्षमता से अधिक गन्ने की पेराई मिल ने की है तो वही किसानों को हो रही समस्याओं का भी समाधान मिल प्रबंधन की ओर से किया गया है। तो वहीं अब निजी मिलों की तर्ज पर किसानों को त्वरित भुगतान भी दिया जा रहा है। जिससे किसानों की परेशानियों का समाधान हुआ है।

गन्ना समिति के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह ने कहा कि पिछले कई वर्षों में कभी शुगर मिल को ऐसा अधिकारी नहीं मिला जिसने मिल के लाभ के साथ-साथ किसानों व व्यापारियों को भी लाभ पहुंचाया हो। परंतु वर्तमान अधिशासी निदेशक ने सारे मिथ्या तोड़ते हुए नए आयाम स्थापित किए हैं। जिसकी भरपाई करना किसी अन्य अधिकारी के लिए संभव नहीं है।

वही शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वह सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों को किसानों तक पहुंचा रहे हैं। जिससे कि किसानों की आय में वृद्धि हो और उन्हें बिना परेशानी के लाभ दिया जा सके। आगे भी उनसे जो भी किसान हित में संभव हो सकेगा वह उसे करने में पीछे नहीं हटेंगे। स्वागत करने वालों में अजीत सिंह प्रिंस, विजय बक्शी, सुरजीत सिंह, श्याम सिंह, अनूप कुमार लोधी, इंद्रजीत सिंह लाडी, प्रताप सिंह, जरनेल सिंह,गुरुसेवक सिंह, परमजीत सिंह काकू, जसवीर सिंह लवली,संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।