देहरादून /डोईवाला – देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में वन मोटर मार्ग से स्कूटी में जा रहे पति पत्नी और बेटे पर हाथी ने किया हमला। स्कूटी से खींचकर 12 साल के बच्चे को पटककर मार दिया।

मामला डोईवाला से है जहां थानो रेंज के जंगल वाले रास्ते कालूवाला धन्याडी मार्ग पर परिवार के तीन सदस्य स्कूटी से जा रहे थे, तभी सड़क के बीच हाथी आ गया जिसने स्कूटी सवार लोगों पर हमला कर दिया और माता पिता के बीच बैठे 12 साल के बच्चे को सूंड से खींचा और पटक दिया। माता पिता बच्चे को जौली ग्रांट अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्चे की पहचान कृणाल थापा पुत्र कमल थापा निवासी वार्ड नंबर 7 कोठारी मोहल्ला जोली ग्रांट के रूप मे हुयी है। वही वन विभाग की ओर से पीड़ित पिता को प्रारंभिक तौर पर 1लाख 80 हजार रुपए का चेक भी मौके पर सोपा गया।