डोईवाला- नगर क्षेत्र के भानियावाला में स्थित श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल के कार्यालय भवन मे गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आसपास के लोगो की ओर से सुबह करीब 5.30 पर जब विद्यालय के भवन के आसपास धुआं उठता दिखाई देने पर लोग एकत्र हुए को देखा विद्यालय के एक कमरे मे भीषण आग लगी हुई है ।
जिस पर तत्काल विद्यालय प्रबंधन व पालिका प्रशासन को मामले की सूचना दी गई। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अग्नि शमन विभाग को मामले की सूचना दी। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि कार्यालय में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया ।हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का ही बताया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि समय रहते आग लगने का पता चल गया अन्यथा विद्यालय के अन्य कक्ष में भी आग फैलने का खतरा था। साथ ही आसपास घनी आबादी क्षेत्र है ।उसमें भी भारी नुकसान हो सकता था। परंतु समय पर आग पर काबू पाए जाने के चलते दीपावली से पूर्व एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।