देहरादून/ डोईवाला- आपूर्ति विभाग की छापेमारी में विभिन्न स्थानों से 26 सिलेंडर जप्त किए गए । क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विभूति जुयाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कमर्शियल स्थानो पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों में हड़कम्प मचा रहा । तो वही इन कार्यों में लिप्त लोग दुकान बंद कर कर रफू चक्कर भी हो गए। वहीं इस दौरान विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 सिलेंडर जब्त कर लिए।
विभाग की यह कार्यवाही डोईवाला ,भानियावाला, हर्रावाला, मिल रोड, केशवपुरी आदि स्थानों पर हुई। जहां आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कमर्शियल स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता पाया। जिस पर टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 26 सिलेंडर जब्त किए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विभूति जुयाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारो मे हड़कम्प मचा रहा।
वहीं विभाग ने इस दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न सिलेंडर को जब्त कर लिया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विभूति जुयाल ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। गैस रिफिलिंग की भी शिकायतें विभाग को मिली है जिसको लेकर जल्द ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और गैस एजेंसी के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मधु बर्थवाल, पूर्ति निरीक्षक गोकुल चंद्र रमोला आदि मौजूद रहे।