डोईवाला: स्मार्ट विद्युत मीटर के विरोध मे किसान 21 अगस्त को देहरादून स्थित ऊर्जा भवन का घेराव करेंगे। इसको लेकर डोईवाला में प्रेस वार्ता करते हुए भाकियू( टिकैत) गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि किसान ट्रैक्टर मार्च के जरिए हरिद्वार डोईवाला व देहरादून से बड़ी संख्या में किसान ऊर्जा भवन पहुंचेंगे और सरकार की गलत नीतियों व किसानों पर स्मार्ट मीटर थोपने व उनका उत्पीड़न किए जाने का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक और जहां उद्योगपतियो के लाखों करोड़ों रुपए माफ किए जाते है वहां किसानों की फसलों के दाम नहीं बढ़ाये जा रहे और लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
गन्ना व धान आदि फसलो की कीमत ना बढाया जाना सरकार का किसान विरोधी निर्णय है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि सरकार को कृषि ट्यूबवेल का विद्युत बिल माफ किया जाना चाहिए। साथ ही जो स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है उसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान नगर अध्यक्ष विजय बक्शी, अनूप कुमार, एसपी सिंह, सरजीत सिंह, जरनैल सिंह, गुरदीप सिंह आदि कई किसान मौजूद रहे।