डोईवाला: रायपुर ब्लॉक की कुड़ियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे हिंदुत्व वादी नेता महिपाल कृषाली ने इस चुनाव को रोचक बना दिया है। हिंदुत्व की लड़ाई के लिए हमेशा आगे रहने वाले महिपाल कृषाली के समर्थन मे पूरा गांव भगवा मय नजर आ रहा है। तो वहीं उन्हें जनता का अपार समर्थन व प्यार भी मिल रहा है।
यहां बता दे की महिपाल कृषाली एक हिंदुत्ववादी कट्टर नेता है जो कि हमेशा जनहित के समाज के कार्यो में जुटे रहे और गांव के हित में हमेशा कार्य किया। तो गलत गतिविधियों का उन्होंने जमकर विरोध किया।
समाज हित में कार्य करने के चलते आज जब वह पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु जनप्रतिनिधि बनने के लिए चुनावी मैदान में है। तो जनता का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। हर जगह जय श्री राम के नारे से उनका प्रचार प्रचार जारी है।
बुजुर्ग,युवा, महिलाएं, बच्चे, सभी उन्हें चुनाव जीताने के लिए एक जुटता के साथ लगे हुए है। अब देखना यह होगा की जनता क्षेत्र हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को कितने अधिक से अधिक मतों से चुनाव जीताती है और जय श्री राम का उनका नारा 31 जुलाई को होने वाली मतगणना में कुड़ियाल गांव को पूरे भगवा रंग में रंगने जा रहा है।
इस अवसर पर बचनी देवी, इंदु कठैत, सुषमा खत्री, मनीषा कठेत,प्रमिला, लक्ष्मी नेगी, देवेश्वरी देवी,अंजू देवी,अवंतिका, कोमल कोठियाल,सीमा,रीता,कर्नल अजय कोठियाल, ललित बिष्ट,भरत सिंह, कुंवर सिंह, विनोद सिंह, जीत सिंह, विजय सिंह, अनिल सिंधवाल, मनमोहन सिंह, पवन सिंह, मयंक सिंह, विनीत सिंह, पंकज सिंह,अभिषेक मनवाल, समीर मनवाल, रमेश हटवाल, भूपेंद्र मनवाल, सर्वेश, संदीप सिंह, अधिराज सिंह, रवि सिंधवाल, कुनाल नेगी आदि सैकड़ों की संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।