डोईवाला- राज्य के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने लालतप्पड़ क्षेत्र में माजरी से भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप कौर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें, जो जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में सक्षम हो। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है I
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रदीप कौर एक कर्मठ, सशक्त और विकासशील सोच वाली प्रत्याशी हैं, जिन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंच बनाकर समस्याएं सुनी हैं और समाधान का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ तभी जमीन तक पहुंचेगी जब स्थानीय स्तर पर मजबूत नेतृत्व होगा I प्रत्याशी प्रदीप कौर ने कहा कि क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधा का विकास किया जाएगा ।
जनसभा में राज्य मंत्री सुभाष बड़थ्वाल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान, भाजपा वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद लोधी,चुनाव संचालन समिति संयोजक करन बोहरा, प्रभारी पर्यवेक्षक अनुराधा वालिया,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह,भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव सैनी, प्रतीक कालिया,चुनाव प्रभारी विनय कंडवाल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, माजरी मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी,पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, सभासद सुनीता सैनी,मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, राजकुमार राज,तरसेम सिंह, जरनैल सिंह,विनीत लोधी, पुष्पा बड़थ्वाल, सुशील वर्मा, विनीत राजपूत, सुरेश सैनी,आदि सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।