– 4 मई से श्रद्धालु बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए जौलीग्रांट से भर सकेंगे उड़ान
– हवाई यात्रियों के उत्साह के चलते मई और जून के लिए हुई 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग
डोईवाला: चार धाम यात्रा को लेकर हवाई कंपनियों ने भी अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ हेलीपैड से रुद्राक्ष एवियशन तीन मई से अपनी हवाई उड़ान केदारनाथ धाम के लिए शुरू करने जा रहा है। वही 4 मई से बद्रीनाथ धाम व केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए हवाई सेवाएं नियमित शुरू हो जायेगी। एविएशन कंपनी की ओर से प्रतिदिन दोनों धाम के दर्शन करने के अलावा तीन रात चार दिन का पैकेज भी तैयार किया है। जिससे इन दोनों धामो में रात्रि को भी हवाई यात्री रुक सकेंगे। यहां बता दें कि पिछले कुछ वर्षो से रुद्राक्ष एविएशन दोनों धामो के लिए अपनी हवाई सेवाएं संचालित कर रहा है। जिसमें उनका एम आई-17 हेलीकाप्टर यात्रियों को जौलीग्रांट से बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम के दर्शन करवाता है। जो कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए हवाई मार्ग के जरिए यात्रा करने का एक सुलभ अवसर प्रदान करता है।
रुद्राक्ष एविएशन की निदेशक श्रेया छाबडी ने बताया कि दो मई से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे है। इसको लेकर 3 मई से रुद्राक्ष एविएशन अपनी सेवाएं शुरू करेगा। जिसमे तीन मई को जौलीग्रांट से सुबह 8 बजे रुद्राक्ष एविएशन का हेलीकाप्टर गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरेगा। जहां से छोटे हेलीकाप्टर के जरिए यात्रियों को केदारनाथ धाम के दर्शन कराए जाएंगे। वही 4 मई से प्रतिदिन सुबह सात बजे हेलीकाप्टर बद्रीनाथ धाम के लिए उड़ान भरेगा। इसके बाद वह यात्रियों को केदारनाथ धाम दर्शन करवा कर उसी दिन शाम पांच बजे जौलीग्रांट में वापस लाएगा। वहीं पर्यटकों के लिए तीन रात व चार दिन का पैकेज भी तैयार किया गया है। जिसमें हवाई यात्रियों को बुकिंग करने के दिन देहरादून में नाइट स्टे कराया जाएगा। जिसमें अगले दिन उन्हें केदारनाथ धाम के दर्शन करा कर रात्रि विश्राम गुप्तकाशी में कराया जाएगा। उसके अगले दिन उन्हें बद्रीनाथ धाम के दर्शन करा कर रात्रि बद्रीनाथ धाम में रात्रि विश्राम के बाद चौथे दिन वापस वह यात्री देहरादून के जौलीग्रांट पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मई और जून के लिए हवाई यात्रियों के बढ़ते उत्साह के चलते करीब 80 प्रतिशत बुकिंग एडवांस में ही हो चुकी है। वर्तमान में एविएशन की ओर से सितंबर और अक्टूबर माह के लिए बुकिंग की जा रही है।
——————————————————-
किराया बढ़ने के बाद भी देशभर के यात्री कर रहे बुकिंग
डोईवाला: रुद्राक्ष एविएशन की ओर से एक दिन दो धाम के दर्शन के लिए किराया इस बार 1.25 लाख प्रति यात्री कर दिया गया है। जबकि चार दिन के पैकेज के लिए प्रति यात्री किराया 1.45 लाख है जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब दस हजार रुपये से अधिक है। परंतु उसके बावजूद भी यात्रियों के उत्साह में कमी नही है। कंपनी के अनुसार जहां पूर्व में गुजरात के ही यात्री अधिक बुकिंग करते थे। परंतु इस बार देश भर के विभिन्न राज्यों के यात्री हवाई बुकिंग करा रहे है। जिसमें साउथ इंडियन की तादाद अधिक है।