डोईवाला: उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं की ओर से व्यापारी वर्ग व वैश्य समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी से व्यापारी गुस्से में है।
साथ ही जिस तरह से माफी मांगने के बाद भी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उसको लेकर भी व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दी। रविवार को बड़ी संख्या में व्यापारी डोईवाला चौक पर एकत्र हुए और वहां से उन्होंने व कोतवाली तक रैली निकाली और अभद्र टिप्पणी करने वाले उक्रांद नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौपा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष रमेश वासन व महामंत्री सुबोध जिंदल ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत समस्त व्यापारी वर्ग एवं वैश्य समाज को समाज से अलग करने के लिए उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है और देवभूमि का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सभी समाज का एक गुलदस्ता है जो समय-समय पर एक दूसरे का साथ देते आए है। परंतु वर्तमान में कुछ लोग इस माहौल को खराब कर रहे है। जिन पर करवाई आवश्यक है । प्रदर्शन करने वालों में फुरकान अहमद कुरेशी, गौरव अग्रवाल, मनोज गुप्ता, सुशील जायसवाल, अब्दुल कादिर, लव वर्मा, रहमान,इंद्रेश अरोड़ा , रमेश वासन , मनुज गुप्ता , प्रतीक अरोड़ा , अब्दुल कादिर , सुबोध जिंदल, गौरव अग्रवाल , ललित सिंघल, सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।