डोईवाला: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक अनियंत्रित डंपर ने रात्रि को टोल बूथ उड़ा दिया। जिससे दो टोल कर्मी भी घायल हुए हैं।
सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया है। यहां बता दें कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर लगातार दुर्घटनाएं घट रही है और अनियंत्रित वाहन यहां हमेशा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। बुधवार रात्रि भी इसी तरह की घटना सामने आई।
जहां पर करीब 11:30 बजे एक अनियंत्रित खनन सामग्री से बड़े डंपर ने टोल बूथ को उड़ा दिया। जिससे दो कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।