डोईवाला: शुगर मिल डोईवाला की ओर से गन्ना किसानों के लिए लगातार अच्छे निर्णय लिए जा रहे है। जिसके तहत किसानों को मिल की ओर से तुरंत भुगतान भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को भी गन्ना भुगतान की पांचवी किस्त जारी कर दी गई है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह भुगतान तीन जनवरी से 14 जनवरी के मध्य तक का किया गया है। जिसकी कुल धनराशि 7 करोड़ 55 लाख 82 हजार रुपए है। जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को 319.48 लाख, देहरादून समिति को 182.03 लाख, ज्वालापुर समिति को 79.29 लाख, रुड़की समिति को 140.34 लाख, द पावटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पावटा को 23.08 लाख, द शाकुंभरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पोंटा साहिब को 2.34 लाख, लक्सर समिति को 9.26 लाख रुपए का भुगतान जारी किया गया है। उन्होंने किसानों से साफ स्वच्छ व अगोला रहित ताजा गन्ना मिल में आपूर्ति करने की अपील की है। अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उनका ध्येय है कि किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान मिलता रहे। इसको लेकर मिल प्रबंधन पूरी तरह से सजग है और किसानों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि किसानों को मिल की ओर से अभी तक 40 करोड़ 26 लाख रुपए का कुल गन्ना भुगतान कर दिया गया है।
वहीं किसानों के त्वरित भुगतान को लेकर किसान नेता दरपान सिंह बोरा एवं भाकियू जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का आभार जताया है और कहा कि किसानों का समय पर भुगतान होने से किसानों को राहत मिलेगी।
—————————————————–
गन्ना समिति एवं परिषद को भी 36.64 लाख का किया भुगतान
डोईवाला: शुगर मिल की ओर से गन्ना किसानों के साथ ही पेरायी सत्र 2024 -25 में दिनांक 31 जनवरी तक विभिन्न गन्ना समितियो की ओर से आपूर्ति गन्ने पर देय गन्ना कमीशन की धनराशि के सापेक्ष कुल 36.64 लाख रुपए का भुगतान भी समितियो को किया गया है।