डोईवाला: नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की सीट इस बार सामान्य कर दी गई है । जिससे कि हर वर्ग के दावेदारों के लिए इस चुनाव में प्रतिभाग करने की संभावनाएं खुली हुई है। हम बात करें सत्ताधारी दल भाजपा की तो यहां तमाम नेता अपनी दावेदारी जता रहे हो। परंतु उन सब में प्रमुख और आम जन के बीच सामाजिक सरोकारों के साथ कार्य कर रहे भाजपा नेता दरपान बोरा एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरे है।
भाजपा नेता दरपान बोरा बचपन से ही भाजपा के एक मजबूत कार्यकर्ता की भांति पार्टी से जुड़े रहे। साथ ही वन्य जीव सलाहकार समिति के सदस्य , राजाजी नेशनल पार्क में बनी समिति में अध्यक्ष, गन्ना कृषक समिति डोईवाला के उपसभापति, किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर होने के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपनी खासी पहचान बना चुके है। साथ ही हर किसी के
सुख-दुख में भी वह नजर आते है। वर्तमान में किसान और पूर्व सैनिकों के मंच किसान एकता मंच के वह प्रदेश महामंत्री पद पर सुशोभित है। उनकी सक्रियता व सरल स्वभाव को लेकर लोग उन्हें पालिका अध्यक्ष के रूप में पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर संगठन से आस लगाए हुए हैं।