डोईवाला: डोईवाला शुगर मिल परिसर में स्मार्ट मोबाइल फोन अब कर्मचारी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसको लेकर अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने निर्देश जारी करते हुए मिल परिसर में स्मार्ट मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।
मिल में अनुशासन के लिए जाने जाने वाले अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने यह कदम मिल व कर्मचारियों के हित में ही उठाया है। यहां बता दे कि कई कर्मचारी मिल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कार्य के दौरान अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में व्यस्त दिखाई दिए। जिसके चलते जहां कार्य प्रभावित होने की आशंका रहती है तो वहीं ध्यान मोबाइल में रहने के चलते मशीनरी के पास कार्य कर रहे कर्मचारियों की दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
इसको लेकर अधिशासी निदेशक ने सख्ती के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन का इस्तेमाल मिल परिसर में न करने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए है। साथ ही अब जो कर्मचारी नियम तोड़ता हुआ पाया जाएगा तो उसका वेतन काटा जाएगा।