डोईवाला – नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा खेमे में टिकट को कशमकश का शुरू हो गई है। नगर में बीस वार्ड है अध्यक्ष और सभासद अपने अपने बल पर टिकट की दौड़ लगा रहे है। इस बीच भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता ने बयान देकर सर्दी में माहौल गर्मा दिया है ।
मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और सभासद नगर निकाय चुनाव टिकट केवल पुराने कार्यकर्ताओं को ही मिलना चाहिए। उनको बिल्कुल टिकट नहीं मिलना चाहिए जो विपक्ष की ओर से विद्रोह करके दो-तीन साल पहले भाजपा के सदस्य बने हैं। अगर ऐसा होता है तो पार्टी में विद्रोह होने का डर है और भाजपा को नगर निकाय अध्यक्ष पद की सीट से फिर से हाथ धोना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की लगभग 20 वर्षो से भी अधिक सेवा करने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, व्यापारी नेता ईश्वर चंद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सैनी,पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंत्री विनय कंडवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी,जिला मंत्री उषा कोठारी आदि नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार हैं और सभासद टिकट पर भी पुराने कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलना चाहिए। पुराने कार्यकर्ता ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है पुराने कार्यकर्ता की बदौलत 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक बृजभूषण गैरोला को 29000 वोटो से जीत दिलाई। इसलिए पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान करना चाहिए।