ऋषिकेश:
गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की मुहिम अब रंग लाती नजर आ रही है।
एक सप्ताह पूर्व उन्होंने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्रशासन को 15 दिन के भीतर आईसीयू शुरू करने की हिदायत दी थी। यहां शनिवार से 12 बैड की सुविधा वाले आईसीयू ने काम करना शुरू कर दिया है। पहले दिन इसमें पांच मरीज भर्ती किए गए हैं। यहां सभी बेड में वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि उपजिला चिकित्सालय ऋषिकेश प्रबंधन समिति की एक सप्ताह पूर्व देहरादून में बैठक हुई थी। जिसमें जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने कहा था कि चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ जनमानस को मिले यही ध्येय होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय का आईसीयू बंद होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए 15 दिन के भीतर आईसीयू संचालन करने के निर्देश दिए थे। ऐसा नही करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बल्ड बैंक की सैपरेट यूनिट की स्वीकृति देते हुए बल्ड बैंक के 24 घंटे संचालन के लिए पद न होते हुए भी 04 लैब टैक्निशियन व 04 लैब सहायक का हल निकालते हुए मस्ट्रोल पर कार्मिकों की तैनाती की स्वीकृति दी थी। इसके अतिरक्ति चिकित्सालय को 01 एएलएस एम्बुलेंस की सीएसआर मद से तथा रक्तकोष में कम्पोनेटे हेतु मशीनरी एवं उपकरण आदि की स्वीकृति दी थी।
चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डां प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में तत्काल कार्रवाई करते हुए यहां 12 बेड की सुविधा वाला आईसीयू शुरू कर दिया गया है। शनिवार से यहां मरीजों को भर्ती कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि सभी बेड में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अभी अपने रेगुलर स्टाफ और टेक्नीशियन से काम चलाया जा रहा है।