डोईवाला: आबकारी विभाग की ओर से एक बार फिर अठुरवाला टिहरी विस्थापित क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने की तैयारी की जा रही है। नगर पालिका चुनाव व दीपावली से पूर्व नगर क्षेत्र के अठुरवाला को यह आबकारी विभाग की सौगात है। तो वहीं शराब ठेका खुलने की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है।
अठुरवाला के क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार नेगी ने कहा कि अठुरवाला में किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा। इसको लेकर आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार अठुरवाला में शराब का ठेका खोलने का प्रयास कर रही है। इसका सभी क्षेत्रवासी विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य नशे की ओर नहीं बढ़ने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य शिक्षा पर तो ध्यान नहीं दे रही। परंतु शराब ठेकेदारों पर मेहरबान है और लगातार शराब के ठेके खोले जा रहे है। जो की देवभूमि की संस्कृति के विपरीत है।