डोईवाला: लच्छीवाला रेंज में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के रहन-सहन, खान – पान, उनके स्वभाव आदि से रूबरू कराया गया।
वन रेंज अंतर्गत कैंटरबरी बेल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने विद्यार्थियों से वन संरक्षण हेतु कार्य करने की अपील की। साथ ही उन्होंने वनों में रहने वाले वन्य जीवों के भोजन, उनके व्यवहार , स्वभाव के साथ ही उनसे बचाव व सतर्कता, संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी।
वही कहा की रेंज अंतर्गत विभिन्न गांव में इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि वह वनों का महत्व और उसमें रहने वाले वन्य जीवों को करीब से जान सके ।
वन दरोगा चंडी प्रसाद उनियाल ने कहा कि वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन्य जीव के संबंध में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी दी जाती है। जिससे कि वन्य जीव एवं मानव में संघर्ष होने की बजाय समन्वय बना रहे।
इस अवसर पर वन आरक्षी सागर, वपिल असवाल, जयेंद्र ,संजू गुसाई, अविनाश भट्ट, शैलेंद्र, रजत कुमार, सीमा मिश्रा, जीनत खातून, प्राची उनियाल, रोशन, भावना के अलावा विद्यालय के अध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।