देहरादून/ डोईवाला: सरकार की ओर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही इसका विरोध प्रारंभ हो गया है। इन स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आंदोलन का बिगूल फूकते हुए एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी दी है।
इसको लेकर किसानों ने कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ आंदोलन की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है। मीडिया को जारी बयान में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि हरिद्वार जनपद में किसान पूर्व से ही इन स्मार्ट प्रीपेड विद्युत मीटर का विरोध कर रहे है और अब देहरादून जनपद के किसानों ने भी उनका समर्थन करते हुए एक अक्टूबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का नगद भुगतान नहीं मिल रहा और प्रीपेड मीटर के नाम पर फिर किसानों व अन्य क्षेत्रवासियों के साथ सौतेला बर्ताव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में ही डिजिटल मीटर लगाए गए थे परंतु अभी स्मार्ट मीटर का नाम देकर फिर से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर की बजाय किसानों को सब्सिडी युक्त बिजली दे जिससे कि उन्हें लाभ हो।