देहरादून: बीस दिनों पूर्व डोईवाला एसडीएम से हटाकर चकरौता भेजी गई अपर्णा ढौंडियाल को पुनः एक बार फिर डोईवाला एसडीएम की कमान सौंपी गई है।
जबकि बीस दिन पूर्व डोईवाला एसडीएम के पद पर कार्यभार संभालने वाले योगेश मेहरा को डोईवाला तहसील से हटाकर चकराता भेज दिया गया है। शासन की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। वहीं अपर्णा ढौंडियाल पहली ऐसी एसडीएम बन गई है जो की डोईवाला तहसील निर्माण के बाद दूसरी बार डोईवाला एसडीएम के पद पर चार्ज संभालेंगी। वही इतनी जल्दबाजी में किये जा रहे एसडीएम पद पर स्थानांतरण को लेकर कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग सवाल भी खड़े कर रहे है। साथ ही यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि अपर्णा ढौंडियाल को बीस दिनों पूर्व किस बात के लिए डोईवाला तहसील से हटाया गया था और अब उन्हें किस कारण तहसील में फिर जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे कई सवाल हैं जो कि भविष्य के गर्भ में है। परंतु एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बीस दिनों में डोईवाला तहसील में एसडीएम पद पर वापसी कर जहां सबको चौकाया है। तो वही उनकी शासन में पकड़ की भी चर्चा क्षेत्र में होने लगी है।