देहरादून/ डोईवाला: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति के सामर्थ्य घटक के द्वारा आंगनबाड़ी सह कैच(पालना) केंद्र के अंतर्गत बाल विकास परियोजना डोईवाला में कुल 6 आंगनबाड़ी सह क्रेच का उद्घाटन किया गया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि यह पालन केंद्र वाल्मीकि नगर ऋषिकेश, चूना भट्टा ऋषिकेश, चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश,
बैराज कॉलोनी बापूग्रम,हनुमान मंदिर बापूग्राम में स्थापित किये गए है।
इन केंद्रों के स्थापित होने के पश्चात मुख्य रूप सेकामकाजी महिलाओं को अपने बच्चों की उचित देखभाल और सुरक्षा देने हेतु और बच्चों का पोषण स्वास्थ्य एवं संज्ञानात्मक विकास के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना कैच का मुख्य लक्ष्य होगा।
उद्घाटन में बाल विकास की सुपरवाइजर माया चोपड़ा , इशिता कठेत, धनेत्रा तिवारी, नवानी और आंगनवाड़ी वर्कर रेखा नेगी, राधा, सुषमा इत्यादि उपस्थित थे।