ऋषिकेश ब्यूरो:
डोईवाला: देहरादून वन प्रभाग की थानों वन रेंज के रेंजर नत्थीलाल डोभाल एवं उपनल कर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। थानो वन रेंज के इको पार्क में करीब दो वर्ष पूर्व खोयी सोने की लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की चेन के असली मालिक का पता चलने पर उन्होंने शुक्रवार शाम रेंज कार्यालय में ऋषिकेश के गोयल दंपति को चैन सौपी।
मामला सात अप्रैल 2022 का है जब ऋषिकेश की गोयल दंपति अमित गोयल एवं उनकी पत्नी मेघा गोयल अपने परिवार के साथ थानों वन रेंज के थानों में बने इको पार्क में घूमने के लिए आए थे । जहां पर मेघा गोयल की लगभग सवा दो तोले की सोने की चेन पार्क में ही खो गई थी। जिसके बाद उन्होंने इसे ढूंढने का काफी प्रयास किया। परंतु वह नहीं मिली। जबकि कुछ समय बाद पार्क की सफाई के दौरान पार्क में तैनात उपनल कर्मी बडेरना निवासी राजेंद्र सिंह कठैत को यह चेन मिली। जिस पर उन्होंने थानों वन रेंज के क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल को इस मामले की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने यह चैन अपने पास रखते हुए पार्क के बाहर इसकी सूचना चश्पा कर दी । परंतु काफी समय तक कोई दावेदार ना आने पर इस चैन को उन्होंने अपने पास संभाल कर रखा।
अभी कुछ समय पूर्व ही पार्क के बाहर चाय की दुकान पर गोयल दंपति को जानकारी मिली कि एक चैन वन विभाग के कर्मियों को काफी पहले से मिली हुई है। जिस पर उन्होंने रेंज कार्यालय में संपर्क किया और अपनी खोयी चैन की फोटो दिखाई। जिस पर पार्क में मिली चैन वही पाई गई। जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में शाम को रेंजर नत्थीलाल डोभाल ने गोयल दंपति को उक्त चेन वापस कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। वही चेन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके गोयल दंपति ने भी रेंजर व वनकर्मियों की सराहना करते हुए उनकी तारीफ की। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर गमाल सिंह रावत समेत अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।