डोईवाला- किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, जंगली जानवरों से हुए नुकसान का मुआवजा समेत विभिन्न मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और किसानों का हक मारने वाली सरकार भी चैन से नहीं बैठेगी। तहसील मुख्यालय में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारी किसानों के नुकसान का मुआवजा अति शीघ्र दें ।
अन्यथा वन विभाग के खिलाफ भी किसान हल्ला बोल करेंगे। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए किसानों पर दर्ज मुकदमे भी तत्काल वापस लेने की मांग की। अन्यथा ट्रैक्टर मार्च के जरिए आंदोलन को चेताया।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लगातार किसानों के हक में आवाज बुलन्द कर रहे हैं और देहरादून व डोईवाला का संगठन भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके एक आवाहन पर किसान आंदोलन का बिगुल फूकेंगे।
इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, ताजेंद्र सिंह, याकूब अली, दलजीत सिंह, सरजीत सिंह, करनैल सिंह, बलबीर सिंह, एसपी सिह आदि विभिन्न किसान मौजूद रहे।