उत्तराखंड

अज्ञानता वस अधिक रसायन का इस्तेमाल बिगाड़ रहा जीवनशैली

16 पोषक तत्वों से मिलेगी मिट्टी को ताकत- गिरी

ब्यूरो ऋषिकेश:

डोईवाला: रानीपोखरी में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक गिरी ने कहा कि उपजाऊ मिट्टी में 16 पोषक तत्व होते है। जो की मिट्टी में होने बेहद जरूरी है। जिनकी कमी से ही फसलों पर इसका प्रभाव देखा जाता है। इसलिए इनकी जांच हेतु मृदा परीक्षण जरूरी है। उन्होंने बताया कि कार्बन, हाइड्रोजन, आक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फर, जिंक, आयरन, कापर, बोरान, मैगनीज, मोलिबडनम, क्लोरीन यह वह पोषक तत्व हैं जो मिट्टी को ताकत देते है और जिससे फसल भी बेहतर होती है। इसलिए किसानों को मृदा प्रशिक्षण जरूर कराना चाहिए।

ग्रामीणों को कृषि संबंधी जानकारी देते हुए विशेषज्ञ

डोईवाला प्रभारी कृषि अधिकारी डीएस असवाल ने कहा कि अज्ञानतावश किसान बिना मृदा परीक्षण कराए अंधाधुध रासायनिक दवाइयां व खाद का प्रयोग करते हैं जिससे जहां मिट्टी का स्वरूप बदल रहा है। तो वहीं उससे उत्पन्न होने वाला अनाज मानव के जीवन शैली को बिगाड़ रहा है। इसके तमाम तरह के प्रभाव भी देखे जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने फसल बीमा कराने के साथ ही वर्मी कंपोस्ट को बनाने व उसका इस्तेमाल करने की जानकारी दी। वही खेतों की कम जुताई को खरपतवार अधिक होने की वजह बताया।
ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि गोष्ठी के बाद किसान सम्मान निधि के नए आवेदन व पुरानो में संशोधन भी किए गए। वही कृषि यंत्रों के वितरण योजना की जानकारी भी दी गयी। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक कृषि अधिकारी सोनिया चौहान, प्रियंका थपलियाल के अलावा नरेंद्र सिंह चौहान, बलराम बिष्ट, योगेश पुंडीर, चंद्रपाल जामवाल, पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा, सुनील नेगी, दीपक कुमार, पंकज नेगी, संदीप जायसवाल, दीपक, विनोद, शशि राम, उम्मेद सिंह, गुलाब, मुकेश पंत, अविनाश, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!