डोईवाला – श्री राधे कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून कि और से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाडो के साथ नगर के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई !
कलश यात्रा का प्रारंभ कथा स्थान साई काम्प्लेक्स ऋषिकेश रोड से प्रारंभ होकर नगर चौक होते हुए कथा स्थान पर समापन हुआ! कथा के प्रथम दिन कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मो का उदय होता है कथा सुनने मात्र से ही जीव,जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है श्रीमद् भागवत अमृत रूपी मोक्ष दायिनी, वेदों का सार है व ज्ञान से बड़ी और पवित्र कोई दूसरी वस्तु नहीं है लेकिन आज के भौतिक युग में लोग ज्ञान की बजाय गूगल के ज्ञान को महत्व देकर संस्कृति और परंपराओं को चोट पहुंचा रहे हैं।
कथा श्रवण करने वालों में राजेंद्र वर्मा, राजेश सिंगारी, अजय कुमार, नीरज गुप्ता, मिथिलेश कुमार, प्रबल सिंह, मंजुला, रेखा गुप्ता, राजेश्वरी, सुनहरी देवी, कांता देवी,, गुड़िया, मीना, माही, मंजू देवी, प्रीतम, प्रबल सिंह, निशा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे!