ऋषिकेशः मुनिकीरेती के राम झूला पुल के पास बाजार में निराश्रित सांडों का कहर फिर देखने को मिला है। कहर भी ऐसा कि सांडों की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान आफत में फंस गई। गनीमत रही की दुकान में रखें काफी सारे सामान लड़कियों के ऊपर गिर गए। जिससे दोनों लड़कियां सांडों के पैरों तले कुचलने से बच गई।
इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान के ऊपर चढ़कर आवारा सांडों को डंडे से मारकर बाहर भगाया। इसके बाद लेडिस पर्स और बैग के नीचे दबी लड़कियां उठकर दुकान से बाहर भागी। जान बचने के बाद सांडों के कहर का खौफ लड़कियों के चेहरों पर साफ दिखाई दिया। लोगों ने बताया कि लड़कियों को मामूली चोट आई हैं। इस जानलेवा दुर्घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका के खिलाफ गुस्सा है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद नगर पालिका सड़कों से आवारा सांडों को हटाने के लिए तैयार नहीं है। जिसका खामियाजा लोगों को जान जोखिम में डालकर भुगतना पड़ रहा है।