देहरादून/डोईवाला: देहरादून वनप्रभाग के थानो वन रेंज के अंतर्गत वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के तहत एयरपोर्ट के निकट वन कर्मचारीयो, सीआईएसएफ जवानों एवं एसडीआरएफ कर्मियों ने पौधारोपण किया। बिदालना नदी के समीप हुए पौधारोपण में आंवला, हरड़, बहेड़ा, कचनार, बरगद, पीपल, आम, अमरूद, नींबू, जामुन, बांस आदि के लगभग 300 पौधों का रोपण किया गया।
थानों वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से ही हम प्रदेश को हरा भरा बना सकते है। सभी को एक-एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल कर उसे बड़ा करना है। जिससे कि वह प्रकृति के संरक्षण में सहायक हो। साथ ही हम सभी को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के तहत इठारना प्राइमरी स्कूल, भोगपुर, भोपालपानी, कालूवाला आदि विद्यालयों में भी पौधारोपण किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार ने बताया कि वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी व्यापक रूप से वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत विभिन्न रेंजों में और वन पंचायतो, स्कूलों में मनाया गया है। जिसमें फलदार ,औषधिय व छायादार पौधे रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर अनूप कंडारी, मंसाराम गोड़, शिवप्रसाद भट्ट, अशोक कुमार ,भरत पवार, नीरज कुमार, राजेंद्र, चंपा, अर्चना, राजेश, विदेश, निशु, बृजमोहन आदि मौजूद रहे।