डोईवाला: बडकोट वन रेंज के लालतप्पड़ वन बीट की ओर से रेंज अंतर्गत पौधारोपण किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम में वन कर्मियों ने सैकड़ो फलदार ,ओषधीय व छायादार पौधे रोपित किये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी देवेश खुगसाल ने कहा कि वन विभाग का पौधा रोपण कार्यक्रम सराहनीय है। वन महोत्सव के तहत प्रदेश भर में लाखों पौधे रोपे जा रहे हैं। जिससे प्रकृति का संरक्षण होगा ।
वन बीट अधिकारी अभिषेक राठौर ने कहा कि वन महोत्सव के तहत रेंज में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया है। जिसमें फलदार, औषधिय व छायादार पौधे रोपित किये जा रहे हैं ।उन्होंने सभी से ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को हरा भरा बनाए रखने के लिए सभी की जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण करें ।और पर्यावरण संरक्षण के कार्यो में अपनी सहभागिता दर्ज करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी बेहद जरूरी है। जिसमें युवा पीढ़ी ही बेहतर कार्य कर सकती है।
इस अवसर पर वन दारोगा राजू राणा, बीट अधिकारी अभिषेक राठौर, माजरी ग्रांट के उपप्रधान रामचंद्र, आरक्षी रीना, राधा, कपिल शर्मा, हरकेश,भाजपा नेत्री रेनू चौधरी आदि मौजूद रहे।