उत्तराखंडसामाजिक

ठंडई के जरिये अधिवक्ताओ ने दी जनता को राहत

डोईवाला: परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला के अधिवक्ताओं ने डोईवाला के पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से  मीठा शर्बत वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा के माह जून वर्ष का सबसे ज्यादा गर्मी का महीना होता है इस मौसम में जहां तापमान 40 डिग्री से अधिक रहता है राहगीरों को पानी की अत्यंत आवश्यकता इस तपती गर्मी में रहती है । इस माह सिक्खों के पांचवे गुरु अर्जन देव का शहादत के उपलक्ष में भी पूरे माह मीठे जल का वितरण किया जाता है। परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला की तरफ से लगभग दस हजार राहगीरों को मीठे सरबत का वितरण किया गया।

परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ता, स्टाम वेंडर, कलर्क पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ डोईवाला पुरानी तहसील के सामने सुबह 9 बजे से छबिल का आयोजन किया गया इस मौके पर ।
सुशील वर्मा अशरफ अली मनीष यादव संदीप जोशी अतुल कुमार साकिर हुसैन भव्य चमोला सुमित थपलियाल मोइन अहमद रमन कुमार मेहताब आलम सोनिया ऋतु विनोद बगियाल अरुण टम्टा सुमित बरस्वाल जसवंत अलीम शाकिब शामी मनीष धीमान दिनेश गुरदीप सिंह राजन गोयल गुरेंदर सिंह आशीष भट्ट बलदेव सिंह जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!