रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
देहरादून( डोईवाला) : लोकसभा चुनाव का प्रचार बुधवार श्याम 5 बजे समाप्त हो गया। अंतिम दिन डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में दो पहिया वाहन रैली निकाली तो उसके बाद विभिन्न मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में घर-घर भाजपा के पोस्टल बैलट ,घोषणा पत्र व पत्रक बांटे गए। और हर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय नजर आए। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार विधानसभा के प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर थानों में दर्शन करने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मिलते नजर आए। परंतु मुख्य पक्षी दल कांग्रेस आखिरी दिन कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई और घर तक ही सीमित नजर आई। भाजपा के मुकाबले प्रमुख विपक्षी दल इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुआ है। हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जरूर मेहनत की है ।जिसका फल कांग्रेस को मिलेगा। परंतु यदि कांग्रेस और अधिक मेहनत करती तो डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में उसके वोटो में बढ़त हो सकती थी। परंतु ऐसा होता नजर नहीं आया। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र मारखम ग्रांट, दूधली, सिमलास ग्रांट, नागल बुलंदावाला, केशवपुरी, राजीवनगर,तेलीवाला, व पर्वतीय क्षेत्र कोटी मयचक, थानो आदि क्षेत्रों में ही कांग्रेस प्रचार प्रसार में नजर आ रही है अन्य क्षेत्रों में उसका कुछ खासा असर नजर नहीं आ रहा है। जबकि कुछ समय बाद नगर पालिका चुनाव होने हैं जिसे कांग्रेस इस चुनाव में ट्रायल के तौर पर मेहनत कर कर अपनी पकड़ मजबूत बना सकती थी। परंतु वह नजर नहीं आ रही है। अब असली परिणाम तो 4 जून को ही पता चलेंगे परंतु वर्तमान में मुख्य विपक्षी दल अपनी छाप छोड़ने में नाकाम दिखाई दे रहा है।