बुल्लावाला पुल पर लोनिवि का पुतला फूंकते ग्रामीण
रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट-
देहरादून (डोईवाला)- मारखम ग्रांट के ग्रामीणों ने बुल्लावाला पुल की जर्जर हालत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के विरोध में प्रदर्शन किया। बुल्लावाला पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के पास एकत्रित हुए ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता गौरव चौधरी के नेतृत्व में विभाग का पुतला भी फूंका। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पुल लगातार अवैध खनन की भेट चढ़ते जा रहे हैं ।बुल्लावाला पुल भी इनमें से एक है। इस पर रोजाना ओवरलोड भारी डंपर गुजर रहे हैं ।परंतु लोक निर्माण विभाग इसकी शुध नहीं ले रहा। हजारों आबादी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस पुल पर लोक निर्माण विभाग की मिली भगत से ओवरलोड डंपर चल रहे हैं ।विभाग यहां पर एक बोर्ड भी स्थापित नहीं कर पाया है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत सिंह बोबी ने कहा कि लोनिवि की कार्यशैली के चलते पुल इस हालत में पहुंच गया है।
जिसे ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व सैनिक बलदेव सिंह बिष्ट ने कहा कि इस पुल की मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। यहां पर मनरेगा के नाम पर भी लाखों रुपए का बजट ठिकाने लगाया गया है। परंतु पुल में हुए कार्यो की गुणवत्ता खराब होने के चलते आज यह पुल इस स्थिति में पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही इस पुल की शुध विभाग ने नहीं ली तो अब ग्रामीण मुख्यमंत्री के विरोध में प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे और जल्द ही लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान गौरव सिंह, रणजीत सिंह,हसीन अहमद, सुखविंद्र सिंह, जमशेद अली, नईम अहमद, जुल्फिकार अली, सुनील दत्त, निर्भय सिंह, गुरुचरण सिंह, तीरथ सिंह, जसवंत सिंह, परमजीत सिंह, जब्बार सिंह सैनी, साहिद अली, राहुल कुमार,दिनेश काम्बोज आदि मौजूद रहे।