-जिम्मेदार अधिकारी शांत, लापरवाह हो रहा विभाग*
*रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट*
बुल्लावाला पुल की जर्जर होती नींव
डोईवाला- सुसवा नदी पर बना बुल्लावाला पुल मजबूत स्थिति में नहीं है। उसके पिलर की नींव लगातार छतिग्रस्त होती जा रही है ।बरसात के दौरान इस पुल पर लोक निर्माण विभाग ने बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। साथ ही इस संदर्भ में एक बोर्ड भी लगाया था जिसमें लिखा था भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन अब ना तो वहां कोई बोर्ड है और ना ही संबंधित विभाग कोई निगरानी कर रहा है। पुल पर कोई मरम्मत हुए बिना ही दिन-रात ओवरलोड खनन वाहन उसपर पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल की जर्जर स्थिति को जानते हुए भी संबंधित अधिकारी मौन बैठे हैं।
बुल्लावाला पुल पर दौड़ते खनन वाहन
पिछले कुछ दिनों से बुल्लावाला पुल की नीव में दरारें का दायरा बढ़ गया है। वही दिन-रात तेज रफ्तार दौड़ रहे ओवरलोड वाहन व अवैध खनन से भरे वाहन खतरे को और बड़ा बना रहे हैं। सब कुछ संज्ञान में होते हुए भी लोक निर्माण विभाग भारी वाहनों का आवागमन इस पुल पर से बंद नहीं कर रहा है। तो वहीं स्थानीय लोग इस पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए कई बार इसको दुरुस्त करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। पुल की इतनी जर्जर स्थिति होने के बावजूद पुल पर से खनन सामग्री से भरे ओवरलोड 22 टायर ट्रक दिन-रात पुल पर से गुजर रहे हैं। जिससे एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल पर से भारी वाहनों का आवागमन बंद होना चाहिए जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच सके।भाजपा के माजरी के मंडल महामंत्री व वन समिति के अध्यक्ष मंगल रौथान ने बताया कि यह एकमात्र पुल कई गांव को जोड़ता है।परन्तु विभाग इसकी सुध नही ले रहा है। जिससे सरकार की छवि भी खराब हो रही है। संबंधित विभाग द्वारा इस और ध्यान ना देना एक चिंता का विषय है। विभाग ने जल्द इस और ध्यान ना दिया तो संबंधित विभाग की शिकायत जल्द ही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से करेंगे।