जनवरी माह में ही 41.08 करोड़ से अधिक का हो चुका भुगतान
देहरादून( डोईवाला)- डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह लगातार किसानों के हित में ताबड़तोड़ फैसला ले रहे हैं इसी को लेकर उन्होंने किसानों को लगातार गन्ने का भुगतान भी जारी किया है ।पहली बार किसानों को जनवरी माह में ही लगभग 41 करोड रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया है ।जिससे किसान भी खुश है। शुगर मिल ने जनवरी माह में पांचवी किस्त के रूप में 15 जनवरी तक का गन्ना किसानों को भुगतान करते हुए 10 करोड़ 45 लाख 39 हजार रुपए का भुगतान कर दिया है। किसानों को तुरंत भुगतान पर किसानों ने मिल प्रबंधन का आभार भी जताया है। वहीं यह भी पहली बार देखा जा रहा है कि जनवरी माह में ही मिल प्रबंधन की ओर से अब तक 41.08 करोड रुपए का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। जबकि पूर्व में जनवरी माह तक मात्र 9 करोड़ का ही भुगतान हो पाया था। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुगर मिल की ओर से सहकारी गन्ना समिति डोईवाला को 4 करोड़ 80 लाख 31 हजार रुपये, देहरादून समिति को 4 करोड़ 25 हजार रुपये, ज्वालापुर समिति को 75 लाख 04 हजार रुपये, रुड़की समिति को 52 लाख 36 हजार रुपये, लक्सर समिति को 09 लाख 12 हजार रुपये ,पावटा वेली शुगर केन ग्रोवरस समिति को 25 लाख 92 हजार रुपये,दि शाकुम्भरा शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पावटा को 02 लाख 39 हजार का गन्ना भुगतान जारी कर दिया है। जनवरी माह में सर्वाधिक भुगतान पर किसानों ने मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का त्वरित भुगतान को लेकर आभार जताया है। मिल की ओर से अब तक कुल 41 करोड़ 08 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है।