देहरादून (डोईवाला)- कृष्णा क्रिकेट अकादमी ने डोईवाला में हुए मैच में खालसा क्रिकेट अकादमी देहरादून की टीम को मजबूत लक्ष्य देकर जबरदस्त चुनोती दी।
एक दिवसीय टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा क्रिकेट अकादमी देहरादून की टीम ने 48 ओवर में 10 विकेट होकर 154 रन बनाए। जिसमें शुभम पंत ने 11 चौके की मदद से 95 गेंद में 75 रन बनाए।
वहीं अंशुल बलूनी ने चार चौकों की मदद से 31 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। वही खालसा क्रिकेट अकादमी की ओर से आशीष रावत ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। कृष्णा क्रिकेट अकादमी डोईवाला के ग्राउंड में खेले गए मैच में 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी खालसा क्रिकेट अकादमी की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। और मात्र 21.4 ओवरों में ही 10 विकेट खोकर मात्र 58 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद तल्हा ने 24 रन बनाकर जोड़े। तो वही कृष्णा क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से धारिया बडोला ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जिसके बाद रनों का पीछा करने दोबारा मैदान में उतरी खालसा क्रिकेट अकादमी की टीम दूसरी इनिग में भी 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 35 रन ही जोड़ सकी। निर्धारित ओवर समाप्ति के चलते मैच ड्रा हो गया। मैच से पूर्व अधिवक्ता राहुल रावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। वहीं कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी बेहद जरूरी है। जिससे शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। कोच संध्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।