देहरादून/ डोईवाला – बड़कोट वन रेंज के अंतर्गत आने वाले भानियावाला- ऋषिकेश मार्ग में डांडी, वीरपुर, रानीपोखरी आदि वन क्षेत्र में विभाग ने कूड़ा कचरा एकत्र कर स्वच्छता अभियान चलाया। इसी के साथ रेंज के अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर लालतप्पड़, माजरी ग्रांट व छिद्दरवाला तक यह अभियान चलाया गया।

अभियान में उपप्रभागीय वनाधिकारी देहरादून अनिल रावत, वन क्षेत्राधिकारी बड़कोट रेंज धीरज रावत के नेतृत्व में वन कर्मियों ने बड़े स्तर पर लोगों की ओर से डाले गए कचरे को एकत्र कर उसे कूड़ा निस्तारण केंद्र में भिजवाया।

वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि वन्यजीव सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण हेतु यह अभियान चलाया गया है। जिसमें करीब साढ़े दस क्विंटल प्लास्टिक कूड़ा कचरा एकत्र कर कूड़ा निस्तारण केंद्र डोईवाला भेजा गया। उन्होंने लोगों से वन क्षेत्र में कूड़ा कचरा ना फेंकने की भी अपील की।

डिप्टी रेंजर महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वन क्षेत्र में यदि कोई भी वाहन चालक या अन्य व्यक्ति कूड़ा कचरा फेंकते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी।

स्वच्छता अभियान में गोविंद बल्लभ जोशी, बीट अधिकारी अभिषेक राठौर, मुकेश सजवाण, अमित त्यागी, हेमंत भारती, अश्वनी कुमार, गोविंद सिंह, अखिलेश प्रसाद नौटियाल, कपिल शर्मा, अमित भट्ट, मनोज कुमार, अमन कुमार, रीना, प्रियंका, कंचन आदि वनकर्मी मौजूद रहे।