हरिद्वार/ डोईवाला – हरिद्वार में तीन दिवसीय चले किसान कुंभ में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई । इस दौरान आयोजित चिंतन शिविर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों के मध्य पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस महाकुंभ में पूरे देश भर के किसानों ने शिरकत की ।
वहीं इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष देहरादून सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित किसान कुंभ से किसानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस आयोजन में सरकारों की ओर से किसानों के साथ अपनाई जा रही दोहरी नीति के खिलाफ एक जुटता के साथ आंदोलन करने की बात हुई है। वही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ किसान नेताओं के मार्गदर्शन से किसानों में एक नया जोश और उत्साह आया है। जिसके चलते किसानों के हकों की लड़ाई को लेकर हमेशा भारतीय किसान यूनियन टिकैत सजग है।
देहरादून,डोईवाला से कार्यक्रम में पहुंचने वालों में अनूप कुमार सिंह, श्याम सिंह ,अजय राजपूत, अमरजीत सिंह, मदन जीत सिंह, हरभजन सिंह, आशा देवी, एसपी सिंह, सुरजीत सिंह, जरनैल सिंह आदि कई किसान मौजूद रहे।