डोईवाला: यूको बैंक की ओर से अपनी 83वी वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मनाया गया। डोईवाला के मिस्सरवाला स्थित बैंक की शाखा में सुबह से ही बैंक से जुड़े ग्राहकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर इस वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
बैंक की शाखा प्रबंधक हरमनदीप कौर ने विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी ग्राहकों को दी। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को गोल्ड लोन, कृषि लोन समेत विभिन्न लोन सम्बन्धी जानकारियां दी। वहीं बैंक में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राहकों ने बैंक के अधिकारियों के कार्यों के प्रति अपनी संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि शाखा प्रबंधक हरमनदीप कौर समेत अन्य कर्मचारी ग्राहकों के प्रति अच्छा व्यवहार करते है। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्राहकों को समय से मुहैया कराई जाती है। जिसके चलते लगातार यूको बैंक में लोग खाता खुलवाने के लिए पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते ही क्षेत्र वासियों के लिए यूको बैंक अब पहली पसंद बनता जा रहा है
इस अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार, ग्राहक सेवा सहयोगी नितिन कुमार, वैष्णव राजोरिया, सुरेंद्र सिंह खालसा, चंद्रपाल शर्मा, करमजीत सिंह, रण सिंह नेपाली आदि कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।