देहरादून/ डोईवाला: गुरुवार रात्रि आई तेज वर्षा व सुसवा नदी में अत्यधिक तेज बहाव से कई गांव में नुकसान पहुंचा है। मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सुसवा नदी के किनारे दूधली,बड़कली, नागल बुलन्दावाला आदि गाव के आबादी क्षेत्र में पानी के कटाव को रोकने के लिए चैनेलाइजेशन व तार जाल पुस्ता लगाने के निर्देश दिए।
वहीं वर्षा से कटाव के चलते प्रभावित होने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था की। इसके साथ ही उन्होंने बडकली क्षेत्र में वन गुर्जरों व स्थानीय क्षेत्रवासियों के साथ ही आपदा से प्रभावित परिवारों से वार्ता की और उन्हें प्रशासन की ओर से हर स्तर पर मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर तहसीलदार डोईवाला चमन सिंह, स्थानीय लेखपाल एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।