देहरादून ब्यूरो:
डोईवाला: नगर पालिका प्रशासन ने नगर के विभिन्न स्थानों पर डेंगू के प्रभाव पर रोकथाम के लिए निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान नगर के दो कबाड़ियों के यहां पर जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला।
जिसे पालिका की टीम ने मौके पर ही नष्ट करते हुए कबाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान नगर में गमला बनाने वाले, कबाड्डीयो व अन्य स्थान पर बृहद रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान गंदगी पाए जाने व जल भराव के मामले में 11 लोगों के चालान किए गए। जिनसे कुल 52 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी के साथ पालिका की टीम ने वार्ड 18 में ज्ञान विहार व उसके आसपास क्षेत्र में आशा फैसिलिटेटर एवं नगर पालिका टीम की ओर से संयुक्त रूप से घर-घर जाकर डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा की लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पालिका जागरूकता के साथ ही लापरवाह लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी कर रही है।