डोईवाला: लच्छीवाला वन रेंज की ओर से कुआवाला में पौधारोपण किया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में वन कर्मियों के साथ ही सीआईएमएस कालेज कुआवाला के छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए सैकड़ो फलदार ,ओषधीय व छायादार पौधे रोपित किये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा कि प्रदेश को हरा भरा बनाए रखने के लिए सभी की जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और पर्यावरण संरक्षण के कार्यो में रुचि ले। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी बेहद जरूरी है। जिसमें युवा पीढ़ी ही बेहतर कार्य कर सकती है।
इस अवसर पर वन दारोगा चंडी प्रसाद उनियाल, रुचि उनियाल, सागर, रजत ,राजेश, गोपाल, अंकित सिंह, सीमा, मीणा ,प्राची, अंकित नेगी, अवनीश भट्ट ,युसूफ, राजेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।